राजस्थान : मुंबई का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, माेबाइल शाॅप से उड़ाया था 5 लाख का माल

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 12:44:47

राजस्थान : मुंबई का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, माेबाइल शाॅप से उड़ाया था 5 लाख का माल

बीते दिनों 21 अक्टूबर को अजमेर के काेतवाली थाना इलाके में अमर प्लाजा माॅल में स्थित माेबाइल शाॅप में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें चोर 5 लाख का माल उड़ा ले गया था। पुलिस ने कारवाई करते हुए शातिर चोर को मुंबई ठाणे निवासी अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया हैं। थाना प्रभारी शमशेर खान के अनुसार आराेपी से चाेरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। अाराेपी से चाेरी की कई वारदाताें के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है, उससे पूछताछ की जा रही है।

काेतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामले में जांच की थी। चाेरी हुए माेबाइल फाेन काे ट्रेस किया जा रहा था। इससे आराेपी अब्दुल मजीद की पहचान हाे गई। उसे गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर चाेरी का माल भी बरामद किया गया है। आराेपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह अपने परिजनाें के साथ दरगाह जियारत के लिए अजमेर आया था, जहां चार दिन वे रूके थे। इस दाैरान उसने रैकी कर अमर प्लाजा स्थित माेबाइल शाॅप में वारदात की। उसने छत के रास्ते दुुकान में घुसकर करीब पांच लाख का माल समेट कर बैग में भरकर ले गया।

उल्लेखनीय है कि वारदात सीसी टीवी केमरे में कैद हुई थी। इसके आधार पर ही काेतवाली थाना पुलिस काे अपराधी तक पहुंचने में कामयाबी मिली। थाना प्रभारी के अनुसार आराेपी के अपराधिक रिकार्ड के बारे में मुंबई पुलिस से पता चला है कि उसके खिलाफ चाेरी के कई मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : छत से जा रही बिजली की तार के चपेट में आए युवक की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन

# राजस्थान : देखने को मिला इंसानियत और अमानवीयता का संगम, सड़क हादसे में 1 युवक की मौत दूसरे को बचाया गया

# राजस्थान : अपनी बच्ची के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान, लगे ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप

# नेटबंदी : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते तीन दिन तक रह सकता हैं इंटरनेट बंद, वर्क फ्रॉम होम वालों की बढ़ी मुश्किलें

# भरतपुर : फिल्मी स्टाइल में हुई कट्‌टे की नोक पर स्कूटी सवार 2 महिलाओं से लूट की वारदात

# राजस्थान : जेल में बंद कैदी फोन से दे रहा था धमकी, मधुरा के ज्वैलर से मांगे 10 लाख, 3 मोबाइल बरामद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com